Tim Seifert vs Tabreiz Shamsi: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया जिसे सेंट लूसिया की टीम ने 5 विकेट और 16 गेंद रहते जीत लिया।
सेंट लूसिया की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के होश उड़ा दिए। इस मैच में सेफर्ट ने 27 गेंदों में 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले और इन 6 में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद ही स्टेडियम के बाहर चली गई।
सेफर्ट का ये छक्का 8वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब सेफ़र्ट ने क्रीज़ से बाहर निकलकर तबरेज़ शम्सी की गेंद पर एक शानदार शॉट खेला। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना बढ़िया हुआ था कि गेंद मैदान से बाहर चली गई। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये सेफ़र्ट की पावर-हिटिंग का ही असर था कि शम्सी ने अपने दो ओवरों में 0/41 के आंकड़े दर्ज किए।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 2, 2024