न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ड्रा टेस्ट में अपनी रणनीति का बचाव किया है। न्यूजीलैंड इस मैच में एक समय बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को आल आउट नहीं कर पाया। पाकिस्तान के पास मात्र 30 रन की बढ़त थी और उसके तीन विकेट बाकी थे।
साउद शकील (नाबाद 55) और नौंवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम (43) ने आठवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी पारी घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में 61/1 रन बनाये थे कि खराब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा।
मैच के बाद साउदी से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी पारी 612-9 पर घोषित करने का अफसोस था,जब केन विलियम्सन अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके थे, उन्होंने कहा, मुझे लगा कि पाकिस्तान को आउट करने और जो लक्ष्य मिले उसका पीछा करने के लिए हमारे पास चार सत्र काफी होंगे।