TKR vs BR Dream11 Prediction: क्विंटन डी कॉक को बनाएं कप्तान, ये तीन घातक ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (TKR vs BR Dream11 Prediction)
Trinbago Knight Riders vs Barbados Royals Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 28वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में शनिवार, 28 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 05:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप क्विंटन डी कॉक को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। डी कॉक टूर्नामेंट में अब तक 9 मैचों में 60.85 की औसत और 167.05 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बना चुके हैं। इस साउथ अफ्रीका खिलाड़ी के पास 366 टी20 मैचों का अनुभव है और वो इस फॉर्मेट में 10502 रन अपने नाम कर चुके हैं। डी कॉक विकेट के पीछे कैच पकड़कर भी आपको पॉइंट्स देंगे ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या सुनील नारायण को चुन सकते हो।
TKR vs BR: मैच से जुड़ी जानकारी