3 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी 2019-20 के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु क्रिकेट मैनेजमेंट ने पहले दो मैच के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर विजय शंकर को तमिलनाडु की टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं बाबा अपराजित को टीम का उकप्तान नियुक्त किया गया है।
इसके साथ - साथ तमिलनाडु की टीम में अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर रणजी ट्रॉफी में दूसरे मैच से टीम में शामिल होंगे। इस समय वॉशिंगटन सुंदर का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हुआ है। टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की टीम के साथ जुड़ेंगे।
ऱणजी ट्रॉफी 2019-20 का आगाज 9 दिसंबर से होने वाला है। रणजी ट्रॉफी 9 दिसंबर से शुरू होकर 13 मार्च तक खेला जाएगा। तमिलनाडु की टीम का पहला मैच कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा।
TN Squad for first 2 Ranji Trophy Matches
— TNCA (@TNCACricket) December 2, 2019
Vijay Shankar (C), B Aparajith (VC), M Vijay, Abhinav Mukund, K Dinesh Karthik, N Jagadeesan, R Ashwin, R Sai Kishore, T Natarajan, K Vignesh, Abhishek Tanwar, M Ashwin, M Siddharth, Shahrukh Khan, K Mukunth