भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड करने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं लेकिन रविवार, 28 जुलाई को डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में जब वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2024 के 28वें मैच में खेल रहे थे तो उन्हें उन्हीं की दवाई का स्वाद चखना पड़ा।
दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान जब अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर बॉलर के बॉल डालने से पहले ही क्रीज से बाहर चले गए जिसके चलते बॉलर ने उन्हें मांकड करने से पहले वॉर्निंग दे दी। ये घटना मैच की पहली पारी के दौरान हुई जब बाएं हाथ के स्पिनर मोहन प्रसाद पारी का 15वां ओवर फेंकने आए।
इस ओवर में गेंद डालने से पहले ही वो थोड़ा रुक गए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने देखा कि अश्विन बॉल डालने से पहले ही क्रीज छोड़ रहे हैं। गेंदबाज को रुकते देख अश्विन ने तुरंत अपनी हरकत रोक दी। रीप्ले से पता चला कि ऑलराउंडर का बल्ला क्रीज पर था और अगर गेंदबाज ने बेल्स हटा दी होती तो उन्हें आउट करार दे दिया जाता।
Ravi Ashwin getting a warning at the non striker's end. pic.twitter.com/DqawOLc3fm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2024