Advertisement

VIDEO: ईशान किशन ने वनडे डेब्यू पर पहली गेंद पर क्यों मारा छक्का, चहल टीवी पर खोला राज

श्रीलंका के खिलाफ कोलबों में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को मिला शानदार जीत में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अहम रोल निभाया। डेब्यू वनडे मैच खेल रहे किशन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: ईशान किशन ने वनडे डेब्यू पर पहली गेंद पर क्यों मारा छक्का, चहल टीवी पर खोला
Cricket Image for VIDEO: ईशान किशन ने वनडे डेब्यू पर पहली गेंद पर क्यों मारा छक्का, चहल टीवी पर खोला (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2021 • 11:51 AM

श्रीलंका के खिलाफ कोलबों में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को मिला शानदार जीत में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अहम रोल निभाया। डेब्यू वनडे मैच खेल रहे किशन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2021 • 11:51 AM

स्पिनर धनंजय डी सिल्वा के खिलाफ किशन ने डेब्यू पर पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। मैच के बाद चहल टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली गेंद पर छक्का क्यों जड़ा। किशन ने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में कहकर गए थे कि पहली गेंद पर छक्का जड़ेंगे।

Trending

किशन ने चहल टीवी पर कहा, “ मैंने सोचा कि बहुत सारी चीजें मेरी तरफ हैं, आज मेरा बर्थडे है और मैंने 50 ओवर मैंने उस विकेट पर विकेटकीपिंग की थी। मुझे पता था इस विकेट पर ज्यादा मदद नहीं हैं स्पिनर्स के लिए। मुझे लगा सही मौका है और पहला गेंद छक्का आने देता हूं। मैं आप सब लोग को बोलकर गया था कि आज पहला गेंद, कोई भी गेंदबाज हो औऱ कहीं भी डाले, मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा।” 

बता दें किशन पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने वनडे और और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। इससे पहले मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए उन्होंने 32 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी।

किशन वनडे डेब्यू पर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।  
 

Advertisement

Advertisement