श्रीलंका के खिलाफ कोलबों में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को मिला शानदार जीत में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अहम रोल निभाया। डेब्यू वनडे मैच खेल रहे किशन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली।
स्पिनर धनंजय डी सिल्वा के खिलाफ किशन ने डेब्यू पर पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। मैच के बाद चहल टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली गेंद पर छक्का क्यों जड़ा। किशन ने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में कहकर गए थे कि पहली गेंद पर छक्का जड़ेंगे।
किशन ने चहल टीवी पर कहा, “ मैंने सोचा कि बहुत सारी चीजें मेरी तरफ हैं, आज मेरा बर्थडे है और मैंने 50 ओवर मैंने उस विकेट पर विकेटकीपिंग की थी। मुझे पता था इस विकेट पर ज्यादा मदद नहीं हैं स्पिनर्स के लिए। मुझे लगा सही मौका है और पहला गेंद छक्का आने देता हूं। मैं आप सब लोग को बोलकर गया था कि आज पहला गेंद, कोई भी गेंदबाज हो औऱ कहीं भी डाले, मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा।”
Chahal TV returns - Ishan Kishan reveals the secret behind his first ball SIX and more
— BCCI (@BCCI) July 19, 2021
Some fun & cricket talks as @yuzi_chahal chats up with ODI debutant @ishankishan51 - by @ameyatilak & @28anand
Full video #TeamIndia #SLvIND https://t.co/BWQJMur8zx pic.twitter.com/HtFGNyoHeI