Advertisement

56 चौके 2 छक्के और 371 रन! Tom Banton ने तिहरा शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ दिया 19 साल पुराना महारिकॉर्ड

56 चौके 2 छक्के और 371 रन... 26 वर्षीय विस्फोटक बैटर टॉम बैंटन (Tom Banton) ने समरसेट के लिए खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ तिहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है।

Advertisement
56 चौके 2 छक्के और 371 रन! Tom Banton ने तिहरा शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ दिया 19 साल पुराना महारिकॉ
56 चौके 2 छक्के और 371 रन! Tom Banton ने तिहरा शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ दिया 19 साल पुराना महारिकॉ (Tom Banton Triple Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 06, 2025 • 05:45 PM

Tom Banton Triple Century: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेली जा रही है जहां 26 वर्षीय विस्फोटक बैटर टॉम बैंटन (Tom Banton) ने समरसेट के लिए खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ तिहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है। टॉम बैंटन ने 403 गेंदों पर 371 रनों की एतिहासिक पारी खेली है, जिसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 06, 2025 • 05:45 PM

टूट गया जस्टिन लैंगर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड

Also Read

जी हां, ऐसा ही हुआ है। टॉम बैंटन ने समरसेट के लिए 403 गेंदों का सामना करके 56 चौके और 2 छक्के की मदद से 371 रनों की पारी खेली जिसके बाद अब वो समरसेट के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 19 साल पहले यानी साल 2006 में समरसेट के लिए खेलते हुए सरे के खिलाफ 343 रनों की पारी खेली थी।

150 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

टॉम बैंटन समरसेट के डेढ़ सौ साल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टीम के लिए एक पारी में 350 से ज्यादा रन बनाए है। उनके अलावा किसी भी बैटर ने ये कमाल नहीं किया है। इस लिस्ट में जस्टिन लैंगर (342 रन) दूसरे और विवियन रिचर्ड्स (322 रन) तीसरे पायदान पर हैं।

टॉम बैंटन और जेम्स रेव के बीच हुई रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

इस मुकाबले में टॉम बैंटन ने जेम्स रेव (152 रन) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 371 रनों की साझेदारी भी की जो कि समरसेट क्लब के इतिहास में दो बैटर के बीच हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने ऐसा करते हुए जॉन फ्रांसिस और इयान ब्लैकवेल के बीच हुई साल 2005 में 320 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा है।

समरसेट ने बनाए 670 रन

बात करें अगर इस मुकाबले की तो यहां समरसेट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वॉर्सेस्टरशायर ने अपनी पहली इनिंग में 45.3 ओवर बैटिंग करके ऑल आउट होने से पहले 154 रन बनाए। इसके जवाब में टॉम बैंटन (371 रन) और जेम्स रेव (152 रन) की पारियों के दम पर समरसेट की टीम ने 149.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 670 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके बाद अब वॉर्सेस्टरशायर अपनी दूसरी इनिंग में बैटिंग करने मैदान पर उतर गई है और वो खबर लिखे जाने तक 24 ओवर में 2 विकेट खोकर सिरफ 58 रन ही बना पाए हैं।

आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे टॉम बैंटन

आपको बता दें कि इंग्लैंड का ये विस्फोटक बैटर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहा था। बात करें अगर आईपीएल में बैंटन के प्रदर्शन की तो वो साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदे गए थे जिसके बाद वो सीजन में 2 मैच खेलते हुए सिर्फ 18 रन जोड़े थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भले ही बैंटन आईपीएल में कुछ कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन वो दुनिया के बेस्ट टी20 बैटर में से एक बनने की काबिलियत रखते हैं। आपको बता दें कि बैंटन ने 164 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वो 4 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 4232 रन बना चुके हैं।
 

Advertisement

Advertisement