इंग्लैंड ने रविवार 28 जनवरी को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम भारत को ऑल आउट करके टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता। पहली बार ऐसा हुआ है जब घर में टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 100 रन से ज्यादा की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
इसी बीच अब फैंस के मन में ये सवाल है कि टॉम हार्टले जो पहली इनिंग में लगभग एक विलेन बन गए थे आखिर वो दूसरी इनिंग में हीरो कैसे बन गए? इस सवाल का जवाब खुद इंग्लिश स्पिनर ने दिया है। दरअसल, हैदराबाद टेस्ट के बाद हार्टले ने ये बताया कि पहली इनिंग में जितना वो सोच रहे थे उतना स्पिन उन्हें नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने जडेजा और अश्विन को गेंदबाजी करते देखा तब उन्हें क्या बदलाव किया जाने चाहिए ये समझ आया।
Extraordinary By England!#INDvENG #India #TeamIndia #England pic.twitter.com/nYriSiFdoa
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2024
हार्टले बोले, 'सच कहूं तो ये अविश्वसनीय है। पहली इनिंग में मुझे उतनी तेज गेंदबाजी नहीं करनी थी जितना मैंने सोचा था, लेकिन अश्विन और जडेजा को देखकर मुझे पता चला कि हमें कुछ समय लग सकता है। इसके बाद जब हमने दूसरी इनिंग में गेंदबाजी की तब हमने गेंद की लंबाई और लाइन को बदला।'