Too early to discuss about new venue of IPL, says BCCI treasurer Arun Dhumal (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के अनिश्चित काल तक टल जाने के बाद अब क्रिकेट फैंस इस बात के इंतजार में है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई कब एक नए वेन्यू का ऐलान करेगी।
खबरों के माने तो हाल ही में इंग्लैंड के काउंटी मैदानों की तरफ से आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन का प्रस्ताव आया था लेकिन क्या बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगाया है या नहीं इसका खुलासा बोर्ड के खजांची अरूण सिंह धूमल ने किया।
इंग्लैंड के वार्कशायकर, सर्रे और मरेलीबोन ने हाल ही में बीसीसीआई के सामने बचे हुए आईपीएल के 14वें सीजन में बचे हुए 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इसके बारे में बात करते हुए अरूण सिंह ने कहा है कि अभी तक इस बात पर मुहर नहीं लगा है और अंतिम फैसला कुछ सोच-विचार के बाद ही किया जाएगा।