Top 3 Players With Most Ducks In IPL History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में RCB के दो पुराने खिलाड़ी शामिल हैं।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इस लिस्ट में नंबर-3 पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। हिटमैन लंबे समय से ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अब तक IPL के 257 मैच खेलते हुए 17 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं। हालांकि ये भी जान लीजिए कि इस दौरान उन्होंने 5054 रन बनाए हैं और इसके अलावा 2 सेचुंरी और 43 हाफ सेंचुरी ठोकी है। इतना ही नहीं, हिटमैन की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया है, वहीं रोहित ने खुद 6 बार ये खिताब उठाया है। ऐसे में ये साफ है कि हिटमैन इस लिस्ट में शामिल हैं, इसकी बड़ी वज़ह उनका खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में कई सारे मैच खेलना है।