CPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें संस्करण का आगाज 18 अगस्त से होगा। पहले मैच में त्रिंबागो नाईट राइडर्स और गुयाना अमेज़ॉन वारियर्स की टीम आमने सामने होगी। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही इस लीग में कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने...
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें संस्करण का आगाज 18 अगस्त से होगा। पहले मैच में त्रिंबागो नाईट राइडर्स और गुयाना अमेज़ॉन वारियर्स की टीम आमने सामने होगी। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही इस लीग में कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने बल्लेबाजी का दम दिखाया है। ऐसे में आइये आज जानते है सीपीएल की इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम को।
क्रिस गेल
Trending
कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्ल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने सीपीएल में कुल 76 मैच खेले है जिसकी 74 पारियों में उन्होंने कुल 17 अर्धशतक जमाये है। उन्हें इस साल सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेलने वाले थे,लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
लेंडल सिमंस
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज लेंडल सिमंस है। सिमंस ने सीपीएल में कुल 71 मैच खेले है जिसकी 69 पारियों में उन्होंने 16 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया है।
कोलिन मुनरो
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने सीपीएल में कुल 46 मैच खेले है जिसकी 45 पारियों में उन्होंने कुल 13 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया है।
एविन लुईस
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने सीपीएल में 59 मैचों की 58 पारियों में कुल 13 अर्धशतक जमाये है।
शोएब मलिक
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स के ऑलराउंडर शोएब मलिक मौजूद है। मलीक ने 56 मैचों की 55 पारियों में कुल 12 अर्धशतक जमाये है।