Top-5 Best Buys In IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए बीते मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन हुए जिसमें सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी स्क्वाड पूरी कर ली। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं ऑक्शन की उन पांच बेस्ट डील के बारे में, जिसके जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट के सुपरस्टार बेहद ही सस्ते में उनकी पसंदीदा टीमों को मिले।
5. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसंरगा मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतनी ही रकम में खरीद लिया। ये लंकाई हरफनमौला खिलाड़ी 238 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 2463 रन और 332 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में उन्होंने 37 मैचों में 46 विकेट लिए हैं।
4. मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short): चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट उनके बेस प्राइस यानी सिर्फ 1.50 करोड़ में मिल गए। 30 साल का ये ऑलराउंडर CSK की स्क्वाड को लचीलापन देगा, जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। इसके अलावा वो किसी भी पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी करने की भी क्षमता रखते हैं। शॉर्ट के नाम 140 टी20 मैचों में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 3431 रन और 55 विकेट दर्ज हैं।