Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL 2025 में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, Jasprit Bumrah नहीं हैं लिस्ट में (Jasprit Bumrah)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। गौरतलब है इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (12 मैचों में 18 विकेट) जैसा धाकड़ गेंदबाज़ शामिल नहीं है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
इस लिस्ट में नंबर-5 पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम दर्ज है जिन्होंने सीजन में 17 मैचों की 16 इनिंग में 21 विकेट चटकाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी गज़ब गेंदबाज़ी की और 4 ओवरमें 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।