Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL 2025 में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, Jasprit Bumrah नहीं हैं लिस्ट में शामिल
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने IPL 2025 के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। गौरतलब है इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (12 मैचों में 18 विकेट) जैसा धाकड़ गेंदबाज़ शामिल नहीं है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
इस लिस्ट में नंबर-5 पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम दर्ज है जिन्होंने सीजन में 17 मैचों की 16 इनिंग में 21 विकेट चटकाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी गज़ब गेंदबाज़ी की और 4 ओवरमें 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में शामिल ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बाएं के दिग्गज बॉलर ने आईपीएल 2025 में 16 मैच खेले और इस दौरान MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए 22 विकेट अपने नाम किए। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने सीजन में एक 4 विकेट हॉल पर झटका।
जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर जोश हेजलवुड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए पूरे सीजन ही बवाल बॉलिंग की और सिर्फ 12 मैचों में 22 विकेट झटके। बता दें कि अगर हेजलवुड चोटिल होने के कारण कुछ मैच मिस नहीं करते तो वो सीजन का पर्पल कैप भी जीत सकते थे।
नूर अहमद (Noor Ahmad)
अफगानी स्टार नूर अहमद ने भी आईपीएल 2025 में खूब जलवा दिखाया और अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए 14 मैचों में 24 विकेट झटके। नूर ने सीजन में 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया, जो कि उनके अलावा पूरे सीजन सिर्फ युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ही कर सके।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
Also Read: LIVE Cricket Score
इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन में 15 मैच खेलते हुए पूरे 25 विकेट झटके। गौरतलब है कि 29 वर्षीय प्रसिद्ध को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में GT ने पूरे 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद उन्होंने सीजन में सिर्फ 8.27 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया।