IPL Mega Auction 2022: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए 590 खिलाड़ियों के नाम की फाइनल लिस्ट का भी ऐलान हो चुका है। दुनिया की इस सबसे कड़ी लीग में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि उम्रदराज खिलाड़ी भी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिेए बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिनकी उम्र काफी ज्यादा हैं, लेकिन वो अभी भी अपने जलवे बिखेर को तैयार हैं।
इमरान ताहिर (43 Years Old)
साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इस साल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 43 साल के इमरान ताहिर(Imran Tahir) ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) का हिस्सा रह चुके ताहिर ने 59 आईपीएल मैच में 82 विकेट चटकाए हैं। ताहिर पिछले सीजन चेन्नई टीम का हिस्सा थे, फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2018 के ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था।