Top-5 Players With Most T20I Runs In 2025: साल 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं देश के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं।
5. मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem): यूएई के 31 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ मुहम्मद वसीम, जो कि यूएई टीम के कैप्टन भी हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। मुहम्मद वसीम ने साल 2025 में यूएई के लिए 22 मैचों की 22 इनिंग में 30.40 की औसत से 669 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 5 अर्धशतक भी ठोके।
4. साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan): 29 साल के सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान इस लिस्ट में शामिल एकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2025 में अपने देश के लिए 26 मैचों की 26 इनिंग में लगभग 30 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 771 टी20 रन बनाकर ये पॉजिशन हासिल की। जान लें कि इस दौरान उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी बनाई।