Top-5 Players With Most Runs in Ashes History: एशेज टेस्ट सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG 1st Test) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक इंग्लिश खिलाड़ी शामिल है।
5. स्टीव वॉ (Steve Waugh): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक स्टीव वॉ हैं जिन्होंने एशेज सीरीज में अपने देश के लिए 45 मैचों की 72 इनिंग में 58.75 की औसत से 3173 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी ठोकी।
4. एलन बॉर्डर (Allan Border): एशेज सीरीज में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के महान मध्य क्रम के बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 42 टेस्ट मैचों की 73 इनिंग में 55.55 की औसत 3222 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान एलन बॉर्डर ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 7 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी ठोकने का भी कारनामा किया।