T20 के बाद अब मचेगा T10 लीग का धमाल, वीरेंद्र सहवाग समेत दुनिया के बड़े क्रिकेटर लेंगे हिस्सा
17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। T20 के बाद अब T10 यानी 10-10 ओवरों के क्रिकेट का रोमांच शुरु होने वाला है। 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली इस लीग में दुनियाभर के कई मौजूदा और पूर्व
17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। T20 के बाद अब T10 यानी 10-10 ओवरों के क्रिकेट का रोमांच शुरु होने वाला है। 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली इस लीग में दुनियाभर के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे।
इस लीग में 10-10 ओवर्स के ये मैच करीब 90 मिनट तक चलेंगे। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में कुल 6 टीमें पंजाबी लीजेंड्स, पखटून्स, मराठा अरेबियन्स, बांग्ला टाइगर्स, कोलंबो लायन्स और केरला किंग्स हिस्सा लेंगी। इन टीमों में इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम के कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे। भारत की तरफ से पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लीग में खेलेंगे। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
Trending
आइए डालते हैं एक नजर टी10 लीग की टीमों और खिलाड़ियों पर