Advertisement

WATCH: ट्रेविस हेड ने किया मोहम्मद शमी के साथ खिलवाड़, खड़े-खड़े मारा फाइनल का पहला छ्क्का

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। हेड ने इस शतकीय पारी के दौरान कई दर्शनीय स्ट्रोक लगाए।

Advertisement
WATCH: ट्रेविस हेड ने किया मोहम्मद शमी के साथ खिलवाड़, खड़े-खड़े मारा फाइनल का पहला छ्क्का
WATCH: ट्रेविस हेड ने किया मोहम्मद शमी के साथ खिलवाड़, खड़े-खड़े मारा फाइनल का पहला छ्क्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 07, 2023 • 10:11 PM

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हार गई लेकिन पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कंगारू बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर भारतीय टीम दंग रह गई। ट्रेविस हेड की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया और पहले सेशन के बाद टीम इंडिया को बैकफुट पर ही रखा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 07, 2023 • 10:11 PM

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो और भारत के लिए विलेन ट्रेविस हेड रहे। जिन्होंने पूरी शतकीय पारी के दौरान लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कभी भी भारतीय गेंदबाजों को सेटल नहीं होने दिया। शमी की गेंद पर सिंगल लेकर हेड ने केवल106 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया।

Trending

हेड की पारी का ये इकलौता छक्का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का भी पहला छक्का था। हेड ने ये छक्का मोहम्मद शमी की गेंद पर लगाया। मोहम्मद शमी ने हेड के खिलाफ शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल किया लेकिन हेड ने क्रीज में खड़े-खड़े बहुत ही आराम से गेंद को कीपर और स्लिप्स के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। हेड ने जिस आराम के साथ शमी को ये छक्का मारा उसे देखकर हर कोई हैरान था। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा भी उतर गया था। इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि इस मैच के पहले दिन ट्रेविस हेड ने इतिहास रचते हुए शानदार शतक लगा दिया। उन्होंने बैज़बॉल अंदाज में खेलते हुए आतिशी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए। इस शतक के साथ ही हेड ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी ये पारी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में किस स्कोर तक पहुंचा पाती है।

Advertisement

Advertisement