Advertisement

ट्रैविस हेड ने किया अभिषेक के नोट सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा, बोले- '6 मैचों से जेब में ही पड़ा था नोट'

अभिषेक शर्मा के पार्टनर ट्रैविस हेड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ किए गए उनके नोट सेलिब्रेशन को लेकर एक खुलासा किया। हेड ने बताया कि वो नोट अभिषेक की जेब में 6 मैचों से पड़ा था लेकिन उन्हें आखिरकार पंजाब

Advertisement
ट्रैविस हेड ने किया अभिषेक के नोट सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा, बोले- '6 मैचों से जेब में ही पड़ा था नो
ट्रैविस हेड ने किया अभिषेक के नोट सेलिब्रेशन को लेकर खुलासा, बोले- '6 मैचों से जेब में ही पड़ा था नो (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 13, 2025 • 12:00 PM

पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद हर किसी की जुबां पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का ही नाम है। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े और अपनी टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 13, 2025 • 12:00 PM

अपनी इस पारी में जैसे ही अभिषेक शतक तक पहुंचे उन्होंने एक अलग तरीके का जश्न मनाया। अभिषेक ने अपनी जेब से एक नोट निकाला, जिसमें लिखा था, "ये ऑरेंज आर्मी के लिए है।"

अभिषेक के इस नोट सेलिब्रेशन का राज मैच के बाद उनके सलामी जोड़ीदार ट्रैविस हेड ने खोला। प्रसारणकर्ताओं से बातचीत में हेड ने खुलासा किया कि ये नोट अभिषेक की जेब में सीजन की शुरुआत से ही था। लेकिन, छठे मैच में ही उन्हें इसे निकालने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, "ये नोट अभिषेक शर्मा की जेब में पिछले छह मैचों से था, खुशी है कि आज रात ये बाहर आया।"

खराब फॉर्म से गुजर रहे अभिषेक ने इस मैच में पंजाब किंग्स के हर गेंदबाज की कुटाई की और 55 गेंदों पर 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे SRH ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। अभिषेक ने इस शानदार पारी के बाद कहा, "ये मैच बहुत खास है, क्योंकि मैं हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल था। लेकिन हमने टीम में इस बारे में कभी बात नहीं की। युवी पाजी (युवराज सिंह) और सूर्यकुमार (यादव) का भी जिक्र करना चाहूंगा। वो मेरे संपर्क में रहे हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अभिषेक ने आगे बोलते हुए कहा कि हार के बावजूद टीम का माहौल कभी नहीं बदला, यही एक कारण था कि SRH इतना बड़ा स्कोर हासिल कर सका।उन्होंने कहा, "भले ही बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन माहौल काफी अच्छा था। स्टैंड से अपने माता-पिता को देखते हुए, शानदार प्रदर्शन करना और भी अच्छा लगा। मैं उनका इंतजार कर रहा था। मेरी पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही थी, क्योंकि वो SRH के लिए भाग्यशाली रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement