पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद हर किसी की जुबां पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का ही नाम है। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े और अपनी टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।
अपनी इस पारी में जैसे ही अभिषेक शतक तक पहुंचे उन्होंने एक अलग तरीके का जश्न मनाया। अभिषेक ने अपनी जेब से एक नोट निकाला, जिसमें लिखा था, "ये ऑरेंज आर्मी के लिए है।"
अभिषेक के इस नोट सेलिब्रेशन का राज मैच के बाद उनके सलामी जोड़ीदार ट्रैविस हेड ने खोला। प्रसारणकर्ताओं से बातचीत में हेड ने खुलासा किया कि ये नोट अभिषेक की जेब में सीजन की शुरुआत से ही था। लेकिन, छठे मैच में ही उन्हें इसे निकालने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, "ये नोट अभिषेक शर्मा की जेब में पिछले छह मैचों से था, खुशी है कि आज रात ये बाहर आया।"
Travis Head Reveals Abhishek Sharma Was Carrying That Note for 6 Matches! pic.twitter.com/92ZQxIFG6W
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 12, 2025