ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक,चौकों-छक्कों से 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर...
चौथा सबसे तेज शतक
हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक बनाया था।
Trending
बता दें कि 30 गेंदों में शतक के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज यूसुफ पठान ने 37 गेंद में और तीसरे नंबर काबिज डेविड मिलकर ने 38 गेंद में आईपीएल शतक लगाया था।
Fastest Century in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 15, 2024
30b - Chris Gayle v PWI
37b - Yusuf Pathan v MI
38b - David Miller v RCB
39b - v RCB*
42b - Adam Gilchrist v MI
42b - AB Devilliers v GL
45b - Sanath Jayasuriya v CSK
46b - Murali Vijay v RR
46b - Chris Gayle v PBKS
46b - Chris… pic.twitter.com/37Xgw0pgcy
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक
हेड ने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था।
Fastest IPL century for SRH
— Ram Garapati (@srk0804) April 15, 2024
39 balls - Travis Head v RCB*
43 balls - David Warner v KKR
49 balls - Heinrich Klaasen v RCB#RCBvSRH
हेड के इस शतक के दम पर हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
Also Read: Live Score
हेड ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 5 मैच में 47 की औसत और 199.15 की स्ट्राईक रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि हेड को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।