ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक,चौकों-छक्कों से 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट (Image Source: Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया। आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए हेड ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 84 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
चौथा सबसे तेज शतक
हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक बनाया था।