इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (Twitter)
4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| ट्रेविस हेड (87) और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया-ए ने यहां जारी पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाकर इंडिया-ए के सामने जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य रखा है। इंडिया-ए ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और वह अभी मैच जीतने से 199 रन दूर है जबकि उसके आठ विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 70 गेंदों पर दो चौके लगाकर 25 और अंकित बावने 22 गेंदों पर छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 21 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली। अभिमन्यु ईश्वरण खाता खोले बिना आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS