ट्रेंट बोल्ट ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी स्विंग का जलवा बिखेरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज ने चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। बोल्ट की फुल लेंथ आउटस्विंगर नरेन को चकमा देते हुए सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी। यह चौथी बार था जब बोल्ट ने IPL में नरेन को आउट किया, जिससे मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत मिली।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से कमाल दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत के साथ ही उन्होंने पहला बड़ा झटका दिया, जब चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
बोल्ट की यह इनस्विंग डिलीवरी इतनी शानदार थी कि नरेन को खेलने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उन्हें पूरी तरह छका दिया और सीधा मिडिल स्टंप पर जा टकराई। यह IPL में चौथी बार था जब ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया।