14 सितंबर,नई दिल्ली। कॉलिन मुनरो और लेंडल सिमंस के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सबीना पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 10वें मुकाबले में जमैका तलाहवास को 41 रनों से हरा दिया। नाइट राइडर्स की यह लगातार चार मैचों में चौथी जीत है।
268 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन ही बना सकी। जमैका की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान क्रिस गेल (39) और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। फिलिप्स ने जमैका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 32 गेदों 62 रन बनाए,जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े।
लेकिन गेल और फिलिप्स के आउट होने के बाद पारी थोड़ लड़खड़ाई और अगले तीन बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद रमाल लुईस ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन औऱ जवेले ग्लेन ने 24 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेलकर जमैका को स्कोर के थोड़ा करीब पहुंचाया।