'ये अंपायर अंधा है क्या', जानिए, कहां हुई अंपायर से चूक जिसकी वजह से भड़के हैं फैंस
भारत को बुधवार (28 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार के साथ ही टी-20 सीरीज 1-1
भारत को बुधवार (28 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार के साथ ही टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। हालांकि, श्रीलंका की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
इस मैच के आखिरी ओवर में अंपायर द्वारा दी गई एक वाइड बॉल को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। चेतन साकरिया के ओवर में अंंपायर द्वारा दी गई उस वाइड बॉल के चलते श्रीलंका को दो रन मिल गए थे और मैच श्रीलंका की ओर झुक गया था।
Trending
यह ओवर की दूसरी गेंद थी और साकरिया बैक-ऑफ लेंथ डिलीवरी के लिए गए। उन्होंने देखा कि बल्लेबाज़ चमिका करुणारत्ने ऑफ स्टंप से बाहर जाकर गेंद खेलने की कोशिश कर रहे थे इसलिए उन्होंने गेंद को उनसे दूर फेंका और अंपायर ने उस गेंद को वाइड दे दिया जिसको लेकर अब बवाल हो रहा है।
उस गेंद को करुणारत्ने कनेक्ट करने में विफल रहे और विकेटकीपर संजू सैमसन भी गेंद को नहीं पकड़ पाए जिसके चलते श्रीलंका को वाइड के साथ-साथ बाई का भी एक रन मिल गया। भारतीय कप्तान शिखर धवन इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने अंपायर से बात भी की थी लेकिन अंपायर ने मुस्कुराते हुए धवन को नजरअंदाज कर दिया। इस घटना के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
How the heck umpire call it a wide !! On 19.2 over from #sakariya #INDvSL pic.twitter.com/8qjAyPeH4N
— RaJ_Rajput (@RJRajput185) July 28, 2021
That is a terrible wide call
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 28, 2021
Well played Umpire*
— Ravi Desai Champion ICT (@its_DRP) July 28, 2021
By giving Wide and
That not out.
How is that a wide!? Is the umpire blind or something? #INDvSL
— Ashish Shahpur (@ashishshahpur) July 28, 2021