ऋषभ पंत ने की खराब विकेटकीपिंग तो फैन्स ने इस तरह से ट्विटर पर लगा दी क्लास, देखिए
14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम...
14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन का खेल समाप्त होने तक पैट कमिंस (11) और कप्तान टिम पेन (16) नाबाद रहे। इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के लिए इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट लिए हैं। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर्थ टेस्ट मैच के दौरान भी कंगारू बल्लेबाजों पर बल्लेबाजी के दौरान विकेट के पीछे रहकर छींटाकशी करते देखे गए। हालांकि पंत के इस रणनीति ने कंगारूओं को परेशान जरूर किया लेकिन अपनी विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने शॉन मार्थ का एक कैच जरूर छोड़ दिया।
Trending
शॉन मार्श जिस वक्त 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी हनुमा विहारी की गेंद पर मार्श का आसान सा कैच ले पाने से चुक गए। हालांकि मार्श कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 45 रन बनाकर हनुमा विहारी का ही शिकार बने। लेकिन ऋषभ पंत के द्वारा छोड़े गए कैच के बाद ट्विटर पर फैन्स उनकी क्लास लगाने लगे।
Still prefer pant over Saha. Need runs with the bat. https://t.co/MUfDsLW87k
— Pradhyoth (@Pradhyoth1) December 14, 2018
Wriddhiman Saha meanwhile compiling clips of Rishabh Pant's dropped chances to upload to Twitter.
— Abhishek (@absycric) December 14, 2018
Rishabh Pant is in team only for sledging or to grab chances???
— Kanishk Thakur (@kanishk2702) December 14, 2018
He'll be known as most annoying wk one day