आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। श्रीलंका यह मैच लगभग हार गई थी लेकिन चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में कुछ करारे शॉट लगाते हुए टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी।
हालांकि, इस हार के बाद सबसे ज्यादा फैंस के निशाने पर टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन हैं। दरअसल, कुलदीप यादव की गेंद पर सैमसन ने DRS लेने से मना कर दिया था लेकिन बाद में रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही थी।
यह घटना आठवें ओवर में हुई जब दासुन शनाका कुलदीप यादव की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में चूक गए। गेंद पैड के बीच में लगी लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया। इस बीच, कुलदीप यादव पूरी तरह से आश्वस्त थे कि बल्लेबाज़ आउट है और वो कप्तान शिखर धवन को DRS लेने के लिए कहते हुए देखे गए।