'शर्म है तो कप्तानी छोड़ दो रोहित शर्मा', WTC Final में मिली हार के बाद हिटमैन पर भड़के फैंस
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता है। भारत की हार के बाद अब फैंस कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इस महामुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत हासिल करने के लिए 280 रन बनाने थे और उनके हाथ में 7 विकेट बचे थे, लेकिन भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत की जिसके बाद टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सेशन में ही पूरी भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया।
WTC फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय फैंस कप्तान रोहित शर्मा पर काफी भड़क चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा हिटमैन पर बरस रहा है। फैंस का मानना है कि अब रोहित शर्मा को जल्द से जल्द टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और उनकी जगह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को किसी और खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर चुनना चाहिए।
Trending
Can't handle Captaincy
— Lokesh Saini (@LokeshViraat18K) June 11, 2023
Can't Bat
Can't field
Can't stay fit
Use less player
Rohit Sharma The biggest Choker of cricket.
Sack Rohit From captaincy if you want to win 2023 ODI WC. pic.twitter.com/NhczGgyqHM
Life was good before you took over all format Captaincy pic.twitter.com/xQ64zl2aZg
— Ashwin rohit (@ashwin_ro) June 11, 2023
बात करें अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो ओवल के मैदान पर रोहित टीम के लिए गेम चेंजिंग इनिंग नहीं खेल सके। भारतीय टीम की पहली इनिंग में रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसके बाद दूसरी इनिंग में हिटमैन के बैट से 60 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नाथन लियोन के खिलाफ एक बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए जिसके कारण भारतीय कप्तान से दिग्गज भी काफी निराश हैं।
It's time to remove lazy, unfit, clueless Rohit Sharma from captaincy and make Hardik India's ODI Captain. The only way india can win ICC trophy pic.twitter.com/MldvytsBhx
— leisha (@katyxkohli17) June 11, 2023
Indian team under Rohit captaincy
— SAVAGE (@Freakvillliers) June 11, 2023
- Lost to Pakistan
- Group Stage Exit in Asia cup
- Got humiliated at T20 World Cup
- LOST ODI Series against Australia
- Lost ODI Series In Bangladesh
- Lost WTC final now
It's high time we sack this guy, Embarrassing. pic.twitter.com/grUlHK73H6
If you have any shame left then leave test captaincy before WI tour pic.twitter.com/iDO2myuMx9
— Pallavi Paul (@Pallavi_paul21) June 11, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि इस मुकाबले में सिर्फ रोहित शर्मा की फेल नहीं हुए, बल्कि शुभमन गिल (13) (18), विराट कोहली (14) (49), चेतेश्वर पुजारा (14) (27), और विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत (05) (23) ने भी सभी को खूब निराश किया। भारतीय टीम के बल्लेबाज़ बड़े मुकाबले में बेहद मामूली नज़र आई जिसका उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा।