'विराट-रोहित को ट्रोल कर रहे हो और यहां किंग बाबर हाईवे पर 4 रन बनाकर आउट हो रहा है'
पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट जीतने के लिए 343 रनों का लक्ष्य मिला है। बाबर आजम 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैंं।
रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 343 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबानों की पहली पारी में कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए थे जिस वज़ह से दूसरी इनिंग में भी सभी की निगाहें उन पर थी। पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि बाबर आजम एक बार फिर रावलपिंडी की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर रनों का अंबार लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है।
एक यूजर ने बाबर आजम की तस्वीर शेयर करके उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी विराट और रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। इसी दौरान बाबर आजम हाईवे (रावलपिंडी पिच) पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना के चांस लगभग खत्म।' एक अन्य यूजर ने बाबर आजम के आउट होने के बाद रिएक्ट करते हुए लिखा, 'Zimboobar? क्या हुआ?' बता दें कि यहां Zimboobar शब्द का इस्तेमाल जिम्बाब्वे और बाबर आजम के लिए किया गया है। हाल ही में बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रनों का अंबार लगाया था।
Trending
Pakistanis were trolling Virat & Rohit Sharma. Meanwhile Babar Azam Scored Just 4 Runs On Highway. And Chances Of Pakistan To Play WTC Final Almost End Here .#ENGvPAK pic.twitter.com/gMtQKiOTBj
— BoiesX (@BoiesX45) December 4, 2022
To be honest pic.twitter.com/2rj0Cea6FH
— ZEEMO7 (@Zemo6_ICTIAN) December 4, 2022
बता दें कि दूसरी इनिंग में जल्द आउट होने से पहले बाबर आजम ने पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाज़ी करके दिखाई थी। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने 168 गेंदों पर 136 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बैट से 19 चौके और 1 छक्का देखने को मिला था। बाबर आजम ने कई खुबसूरत कवर ड्राइव भी खेले थे जिसकी सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब तारीफ भी की थी।
गौरतलब है कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 264 रनों पर घोषित कर दिया था। यहां से पाकिस्तान को 343 रन बनाने थे, लेकिन मेजबानों की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहली पारी में शतक बनाने वाले अब्दुल्लाह शफीक दूसरी पारी में महज़ 6 रन बनाकर आउट हुए। अजहल अली भी रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं। वहीं बाबर आजम ने 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है।