रविंद्र जडेजा इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिस वज़ह से वह लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि इसी बीच उन्हें बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए देखा गया। दरअसल, रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा बीजेपी उम्मीदवार हैं और चुनाव में उतरी हैं ऐसे में जडेजा अपनी पत्नी का साथ दें रहे हैं। लेकिन अब बांग्लादेश से भारत को मिली हार के बाद फैंस ने उन्हें याद करते हुए ट्रोल किया है।
एक यूजर ने मीम शेयर करके रोहित और जडेजा पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'तू रैली करता रह जाएगा और मेरा कोई गेम बजा देगा।', एक अन्य यूजर ने रविंद्र जडेजा की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें ट्रोल किया। यूजर ने लिखा, 'रैली नहीं भाई। मैं रिकवर होने में बिजी हूं।' ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
Rohit Sharma to Ravindra Jadeja pic.twitter.com/gCDgyRC1pP
— Sagar (@sagarcasm) December 4, 2022
— Prachi Tripathi (@prachitripath1) December 4, 2022
बता दें कि रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम का बैलेंस काफी बिगड़ा नज़र आया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी ब्लू आर्मी को रविंद्र जडेजा की कमी खूब खली। जड्डू की गैरमौजूदगी में इंडियन टीम पहले एशिया कप में सुपर-4 से बाहर हुई और फिर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
— Hot Talks With Arnav(@ArnavHot) December 4, 2022
Kohli to Rohit Sharma pic.twitter.com/MljwivJIoM
— Vishal Deshmukh (@kaafiAverage) December 5, 2022
— Vini Kohli (@vinikkohli) December 4, 2022