VIDEO नाथन लियोन की फिरकी की जाल में फंसकर आउट हुए रॉस टेलर, कुछ समझ में नहीं आया !
14 दिसंबर। पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैं के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 166 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाया। रॉस टेलर
14 दिसंबर। पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैं के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 166 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाया। रॉस टेलर 80 रन बनाकर नाथन लियोन ने की गेंद पर आउट हुए।
नाथन लियोन ने रॉस टेलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आउट किया । नाथन लियोन ने रॉस टेलर को आउट करने के लिए जाल बिछाया जिसमें टेलर फंसकर आउट हो गए।
Trending
पहले तो नाथन लियोन ने रॉस टेलर को लगातार 4 गेंद पर परेशान किया और हर तरफ से फंसाने की कोशिश की। इसके बाद आखिर में पांचवीं गेंद पर नाथन लियोन अपनी रणनीति में सफल हुए और रॉस टेलर से स्लिप में कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया।
नाथन लियोन की ऱणनीति से मात खाने के बाद एक पल के लिए रॉस टेलर को कुछ समझ में नहीं आया और उलटे पांव फिर पवेलियन की ओर रवाना हो गए। नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 2 विकेट चटकाए।
देखिए कैसे नाथन लियोन ने रॉस टेलर के फंसाकर किया आउट
What an over from the GOAT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2019
Two play-and-misses before drawing the edge! #AUSvNZ pic.twitter.com/Il0goaPXjt