श्रीलंका के दो खिलाड़ी और कोच हुए कोविड पॉज़ीटिव, पहले वनडे पर मंडराए खतरे के बादल
बांग्लादेश का दौरा कर रही श्रीलंका की टीम के लिए पहले वनडे से पहले ही बुरी खबर सामने आ रही है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से कुछ घंटे पहले ही लंकाई टीम के
बांग्लादेश का दौरा कर रही श्रीलंका की टीम के लिए पहले वनडे से पहले ही बुरी खबर सामने आ रही है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से कुछ घंटे पहले ही लंकाई टीम के दो खिलाड़ी और कोच कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।
जी, हां, ताजा खबरों के मुताबिक पहले वनडे से कुछ घंटे पहले बॉलिंग कोच चामिंडा वास, इसुरु उदाना और शिरान फर्नान्डो का कोविड टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है। टूर को लेकर कोई फैसला लेने से पहे इनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Trending
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच आज (23 मई) को खेला जाना है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे खेला जाता है या ये भी कोरोनावायरस की बलि चढ़ता है।
Bowling Coach Chaminda Vaas, Isuru Udana & New comer Shiran Fernando tested positive. Waiting for the 2nd PCR reports to make a decision on the Tour.
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 23, 2021