Advertisement

UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराकर बना दिया खास रिकॉर्ड

UAE vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान मुहम्मद वसीम(Muhammad Waseem) की तूफानी पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार (19 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में...

Advertisement
UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराकर बना दिया खास रिकॉर्ड
UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराकर बना दिया खास रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2025 • 08:57 AM
UAE vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान मुहम्मद वसीम(Muhammad Waseem) की तूफानी पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार (19 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। बता दें कि यह पहली बार है जब यूएई ने बांग्लादेश को टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला हराया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2025 • 08:57 AM
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसमें तंजीद हसन ने 33 गेंदों में 59 रन औऱ कप्तान लिटन दास ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मिडल ऑर्डर में तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। 

यूएई के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने 3 विकेट औऱ शागीर खान ने 2 विकेट अपने खाते में डाले। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह इस फॉर्मेट में यूएई द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

 यूएई की जीत के हीरो रहे कप्तान वसीम, जिन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा साथी ओपनर मुहम्मद ज़ोहैब ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए। दोनों के बीच  पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट, तनवीर इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिया। 

Advertisement
Advertisement