UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराकर बना दिया खास रिकॉर्ड
UAE vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान मुहम्मद वसीम(Muhammad Waseem) की तूफानी पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार (19 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में...

UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराकर बना दिया खास रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
UAE vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: कप्तान मुहम्मद वसीम(Muhammad Waseem) की तूफानी पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार (19 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। बता दें कि यह पहली बार है जब यूएई ने बांग्लादेश को टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला हराया है।
यूएई के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने 3 विकेट औऱ शागीर खान ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह इस फॉर्मेट में यूएई द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
यूएई की जीत के हीरो रहे कप्तान वसीम, जिन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा साथी ओपनर मुहम्मद ज़ोहैब ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। Also Read: LIVE Cricket Score बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट, तनवीर इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिया।UAE vs Bangladesh, 2nd T20I - Sharjah:
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 19, 2025
UAE CREATE HISTORY!!
Captain Muhammad Waseem (player of the match) leads from the front as UAE hunt down 206-run target to beat Bangladesh for the first time!!
An EPIC last over Sharjah finish as the hosts stun their experienced… pic.twitter.com/nx85GVzDa2
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi