यूएई के इस क्रिकेटर पर ICC ने लगाया 4 साल का बैन, नौ महीने में टीम के पांचवें खिलाड़ी पर लगा बैन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर (Gulam Shabbir) के सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर चार साल का बैन लगा दिया है। शब्बीर पर को 6 बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के उलंघ्घन का
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर (Gulam Shabbir) के सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर चार साल का बैन लगा दिया है। शब्बीर पर को 6 बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने सोमवार ( 6 सितंबर) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शब्बीर का यह बैन 20 अगस्त 2025 को खत्म होगा।
Trending
शब्बीर को अनुच्छेद 2.4.4 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। उन्होंने जनवरी-फरवरी 2019 में नेपाल के खिलाफ हुई सीरीज में भ्रष्ट आचरण से जुड़े प्रस्ताव की पूरी जानकारी आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। अप्रैल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें मैच फीक्सिंग का प्रस्ताव मिला था, जिसकी जानकारी उन्होंने आईसीसी की नहीं दी।
शब्बीर को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में साथी खिलाड़ियों के भ्रष्ट आचरण की जानकारी ना देने। जांच में जरूरी कागजात और अपना मोबइल मुहैया ना कराने। इसके अलावा जरूरी जानकारी छुपाकर जांच में बाधा डालने का दोषी पाया गया है।
शब्बीर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को स्वीकार किया है। उन्होंने यूएई की टीम के लिए 40 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
बता दें कि इससे पहले जुलाई में यूएई के खिलाड़ी आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भी आईसीसी ने आठ साल का बैन लगाया था। उन्हें संयुक्त यूएई में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2019 के दौरान भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया था। साल की
शुरूआत में में शैमान अनवर बट और मोहम्मद नावीद और को 2019 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाया गया था। इन दोनों पर भी 8 साल का बैन लगा था।