Cricket Image for यूएई के इस क्रिकेटर पर ICC ने लगाया 4 साल का बैन, नौ महीने में टीम के पांचवें खिला (Image Source: Twitter)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर (Gulam Shabbir) के सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर चार साल का बैन लगा दिया है। शब्बीर पर को 6 बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने सोमवार ( 6 सितंबर) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शब्बीर का यह बैन 20 अगस्त 2025 को खत्म होगा।
शब्बीर को अनुच्छेद 2.4.4 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। उन्होंने जनवरी-फरवरी 2019 में नेपाल के खिलाफ हुई सीरीज में भ्रष्ट आचरण से जुड़े प्रस्ताव की पूरी जानकारी आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। अप्रैल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें मैच फीक्सिंग का प्रस्ताव मिला था, जिसकी जानकारी उन्होंने आईसीसी की नहीं दी।