भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बता दें कि उमेश पहले दो टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। तीसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया और उनकी जगह उमेश अंतिम 11 में आए।
पिता के निधन के बाद देश के लिए खेलने लौटे
दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद 23 (फरवरी) को उमेश के पिता का निधन को गया था। इसके बाद उमेश वापस अपने घर नागपुर लौट गए थे। लेकिन देश के लिए खेलने की जिम्मेदारी निभाने के लिए उमेश वापस इंदौर में टीम के साथ जुड़े औऱ तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए।
Umesh Yadav #INDvAUS #India #Indore #UmeshYadav pic.twitter.com/OgoXMUKExp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 2, 2023