Advertisement

उमेश यादव ने ओवल में बरपाया कहर,महान गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की

उमेश यादव (Umesh Yadav) टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ओवरटन को आउट कर उमेश ने यह कीर्तिमान

Advertisement
Cricket Image for उमेश यादव ने ओवल में बरपाया कहर,महान गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की
Cricket Image for उमेश यादव ने ओवल में बरपाया कहर,महान गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 03, 2021 • 04:43 PM

उमेश यादव (Umesh Yadav) टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ओवरटन को आउट कर उमेश ने यह कीर्तिमान बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 03, 2021 • 04:43 PM

उमेश 49 टेस्ट मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी की। जहीर ने भी 49वें टेस्ट मैच में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 

Trending

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। उन्होंने सिर्फ 39 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। उनके बाद जवागल श्रीनाथ (40 टेस्ट), मोहम्मद शमी (42) इस लिस्ट में शामिल हैं। इशांत शर्मा ने भारत के लिए सबसे धीरे 54 टेस्ट मैच में 150 विकेट हासिल किए थे। 

बता दें यादव को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था। खबर लिखे जाने वह तीन विकेट चटका चुके हैं। 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

434 – कपिल देव

311 – जहीर खान

311 – इशांत शर्मा

236 – जवागल श्रीनाथ

195 – मोहम्मद शमी

151– उमेश यादव*

109 - कसरन घावरी

100 – इरफान पठान

Advertisement

Advertisement