VIDEO : उमेश यादव ने दिखाया ताकत का नमूना, मारा 100 मीटर लंबा छक्का
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 404 रन बनाए। इस दौरान उमेश यादव ने भी अंत में छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन किया।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने कुल 404 रन बनाए। इस दौरान भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने बनाए। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 113 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा उमेश यादव ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए और पारी के अंत में दो छक्के लगाकर नाबाद 15 रन बनाए।
उमेश यादव द्वारा लगाए गए इन दो छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद 100 मीटर दूर जाकर गिरी। उमेश यादव द्वारा लगाए गए इस छक्के में आप उनकी ताकत देख सकते हैं और ये 100 मीटर लंबा छक्का फिलहाल मैच का सबसे लंबा छक्का है। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उमेश यादव की तारीफ भी कर रहे हैं।
Trending
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम को उमेश यादव की बल्लेबाज़ी से ज्यादा उनकी गेंदबाज़ी से उम्मीद होगी। बल्लेबाज़ों के बाद अब भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार होगा कि वो बांग्लादेश की पारी को जल्द से जल्द समेटें और टीम इंडिया मैच पर अपनी पकड़ मज़हबूत कर सके। भारतीय टीम के लिए ना सिर्फ ये टेस्ट बल्कि इसके बाद आने वाला टेस्ट मैच भी काफी अहम है क्योंकि अगर भारत एक भी मैच हारा तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना अधर में लटक सकता है।
— Bleh (@rishabh2209420) December 15, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ऐसे में राहुल एंड कंपनी सबसे पहले चटगांव टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी और फिर ये उम्मीद करेगी कि अगले मैच में रोहित शर्मा भी टीम में वापस आ जाएं। रोहित शर्मा तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था लेकिन जब भारत को आखिरी ओवर्स में उनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बल्लेबाज़ी की और लगभग भारत को मैच जितवा दिया था। रोहित फिलहाल बांग्लादेश से मुंबई पहुंच चुके हैं और यहां किसी स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद ही वो फैसला लेंगे कि दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें बांग्लादेश वापस लौटना है या नहीं।