ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ही उमेश यादव ने पूरा किया विकेटों का शतक
29 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना 100वां शिकार बनाया। उमेश
29 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना 100वां शिकार बनाया। उमेश ने अपने 10 ओवरों में 71 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
उमेश ने स्मिथ को 3 रन के निजी स्कोर पर मिडविकेट के क्षेत्र में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच पकड़वाकर वापस पवेलियन भेजा। इसके अलावा उन्होंने आरोन फिंच, ट्रेविस हेड और पीटर हैंड्सकॉम्ब का भी विकेट हासिल किया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 231 रनों की साझेदारी की जो आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें