Umesh Yadav removes David Warner, Renshaw retires ill ()
पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार को भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैट रेनशॉ 36 के कुल योग पर तबीयत खराब होने के कारण मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए। वार्नर को उमेश ने 82 के कुल योग पर आउट किया जबकि रेनशॉ भी इसी योग पर मैदान से बाहर चले गए। आगे क्लिक करके देखें वीडियो►
वार्नर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेनशॉ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 89 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है। उमेश ने 10 पारियों में पांचवीं बार वार्नर को आउट किया।