Advertisement

मैच के बीच बिगड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रेनशॉ की तबीतय, यादव ने वॉर्नर को भेजा पवेलियन

पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार को भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 23, 2017 • 11:57 AM
Umesh Yadav removes David Warner, Renshaw retires ill
Umesh Yadav removes David Warner, Renshaw retires ill ()
Advertisement

पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार को भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। 

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैट रेनशॉ 36 के कुल योग पर तबीयत खराब होने के कारण मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए। वार्नर को उमेश ने 82 के कुल योग पर आउट किया जबकि रेनशॉ भी इसी योग पर मैदान से बाहर चले गए।  आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

Trending


 

वार्नर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेनशॉ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 89 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है। उमेश ने 10 पारियों में पांचवीं बार वार्नर को आउट किया।

ये भी पढ़ें:  डेविड वॉर्नर और रेनशॉ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भोजनकाल तक कप्तान स्टीवन स्मिथ एक और शॉन मार्श एक रन पर नाबाद लौटे। 

भारतीय टीम एक परिवर्तन के साथ मैदान में उतरी है। भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर जयंत यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत में उसके खिलाफ लगातार सातवीं बार टॉस जीता है लेकिन इससे पहले के छह मौकों पर उसे हार मिली है।  आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS