Advertisement

IPL 2019: आरसीबी की हार के बाद भड़के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा,इन्हें ठहराया खराब प्रदर्शन का दोषी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। नेहरा का मानना है कि टीम के गेंदबाजों में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 29, 2019 • 11:03 AM
Ashish Nehra
Ashish Nehra (Google Search)
Advertisement

बीते कुछ मैचों में बैंगलोर के गेंदबाज डेथ ओवरों में रन लुटाते आ रहे हैं। नेहरा ने इसका कारण गेंदबाजों का दबाव न झेल पाना बताया और कहा कि अगर खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पाते हैं तो इसमें सुधार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "यह जो प्रारूप है इसमें स्किल (कौशल) से ज्यादा विल (इच्छा शाक्ति) और दिल चाहिए। अगर दबाव लेंगे तो कुछ नहीं होगा। दबाव और डरने में फर्क है। दबाव महेंद्र सिंह धोनी, कोहली, डिविलियर्स, रसेल सभी पर है। अभी तक जो है वो साफ है कि हमारे गेंदबाजों ने दबाव अच्छे से नहीं लिया है। जब मैं इन्हीं गेंदबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते देखता हूं तो वो अच्छा करते हैं लेकिन मैच में नहीं।"

Trending


नेहरा ने अपनी टीम के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव के बारे में कहा कि वह आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जिस तरह से बीते 4-5 महीनों में उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रही है, उसे देखकर पता चलता है कि उमेश निश्चित तौर पर आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। वह विश्व कप टीम में भी नहीं हैं। इस बात से पार पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है। वह स्टैंड बाई में भी नहीं हैं। यह निश्चित तौर पर उनके दिमाग में है। मुझे निजी तौर पर लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं।"  
 



Cricket Scorecard

Advertisement