Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: आरसीबी की हार के बाद भड़के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा,इन्हें ठहराया खराब प्रदर्शन का दोषी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। नेहरा का मानना है कि टीम के गेंदबाजों में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 29, 2019 • 11:03 AM
Ashish Nehra
Ashish Nehra (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। नेहरा का मानना है कि टीम के गेंदबाजों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इस सीजन वह दबाव झेल नहीं पाए और इसलिए जैसा प्रदर्शन कर सकते थे, वैसा नहीं कर सके।

बैंगलोर को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर 16 रनों से हरा दिया। नेहरा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके गेंदबाज और बेहतर कर सकते थे। 

Trending


नेहरा ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह 188 रनों की विकेट थी। दोनों टीमों ने हालांकि अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जब आप मुंबई और बैंगलोर में खेलते हैं तो वहां विकेट मुश्किल हैं। वहां गेंदबाज मुश्किल में रहता है। दिल्ली ने जब अपने पांच विकेट खो दिए थे, उसके बाद हमारे गेंदबाज मौके का फायदा नहीं उठा सके। आखिरी दो ओवरों में 36 रन आए। ऐसा मुंबई और बैंगलोर में हो सकता है लेकिन यहां ऐसा नहीं होना चाहिए था।" 

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "कई बार आप 16-17 ओवर अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन आखिरी के ओवर में सब बिगड़ जाता है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे लगता है कि हमारे तेज गेंदबाज और बेहतर कर सकते थे, जिस तरह का अनुभव उमेश के पास है और जिस तरह का उनका पिछला आईपीएल रहा था। नवदीप सैनी अभी सीख रहे हैं, उनका यह पहला सीजन है। टिम साउदी ने दो-तीन मैच खेले लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। बल्लेबाजी में भी हम अच्छा कर सकते थे।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement