भारत को मिला नया जहीर खान..
10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान और स्विंग गेंदबाजी में उस्ताद जहीर खान ने एक बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम में इस वक्त उमेश यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं जो मेरी कमी भारतीय टीम में
10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान और स्विंग गेंदबाजी में उस्ताद जहीर खान ने एक बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम में इस वक्त उमेश यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं जो मेरी कमी भारतीय टीम में पूरी कर सकते हैं। जहीर खान ने आगे कहा है कि उमेश यादव को सही तरीके के साथ निखारा जाए तो ऐसा करने में यादव सक्षम हैं।
उमेश यादव की गेंदबाजी में तेजी है औऱ वो अपनी गेंदबाजी के दौरान मूवमेंट भी कर सकते हैं और यदि ऐसे ही वो अपनी गेंदबाजी में लगातार सुधार करते रहें तो आने वाले समय में उमेश यादव कमाल के गेंदबाज बनकर उभर सकते हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया
Trending
वैसे आपको बता दे कि जहीर खान ने अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच खेलकर 311 विकेट अपने नाम किए थे। जहीर खान का क्रिकेट करियर 14 सालों तक चला था। लेकिन जहीर खान के संन्यास लेने के बाद से भारत की टीम एक बेहतरीन स्विंग गेदबाज के लिए तरस रही है।
उमेश यादव इस वक्त वेस्टइंडीज में सीरीज खेल रहे हैं। सभी क्रिकेट फैन्स को भी भरोसा है कि आने वाले समय में उमेश यादव कमाल का खेल दिखाकर जहीर खान की भरपाई कर देंगे।