Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'जान बची तो लाखों पाए', विलियमसन का शॉट ले लेता अंपायर की ज़ान

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस हारकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए। इसका मतलब ये है कि नामीबिया को

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 05, 2021 • 17:15 PM
Cricket Image for VIDEO : 'जान बची तो लाखों पाए', विलियमसन का शॉट ले लेता अंपायर की ज़ान
Cricket Image for VIDEO : 'जान बची तो लाखों पाए', विलियमसन का शॉट ले लेता अंपायर की ज़ान (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस हारकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए। इसका मतलब ये है कि नामीबिया को मैच जीतने के लिए 164 रन की दरकार होगी।

 इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। इस दौरान उनके बल्ले से एक तीर जैसा सीधा शॉट निकला जिससे अंपायर ने बड़ी मुश्किल से अपनी ज़ान बचाई। जिस समय विलियमसन ने ये शॉट लगाया उस समय सामने अंपायर पॉल राइफल खड़े हुए थे।

Trending


ये घटना कीवी पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी जब केन विलियमसन सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कार्ल ब्रिकेनस्टॉक गेंदबाज़ी कर रहे थे। उनके इस ओवर की दूसरी गेंद ओवरपिच थी जिस पर विलियमसन ने बिल्कुल सीधा शॉट मारा और गेंद गोली की रफ्तार से अंपायर के पास से निकली।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस शॉट में इतनी रफ्तार थी कि गेंद अंपायर पॉल राइफल की शर्ट को छूते हुए टकराकर गई। अगर ये गेंद उनके लग जाती तो वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे लेकिन वो कहते हैं ना कि ज़ान बची तो लाखों पाए, ऐसा ही कुछ अंपायर पॉल राइफल के साथ हुआ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


Cricket Scorecard

Advertisement