Cricket Image for VIDEO : 'जान बची तो लाखों पाए', विलियमसन का शॉट ले लेता अंपायर की ज़ान (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस हारकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए। इसका मतलब ये है कि नामीबिया को मैच जीतने के लिए 164 रन की दरकार होगी।
इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। इस दौरान उनके बल्ले से एक तीर जैसा सीधा शॉट निकला जिससे अंपायर ने बड़ी मुश्किल से अपनी ज़ान बचाई। जिस समय विलियमसन ने ये शॉट लगाया उस समय सामने अंपायर पॉल राइफल खड़े हुए थे।
ये घटना कीवी पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी जब केन विलियमसन सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कार्ल ब्रिकेनस्टॉक गेंदबाज़ी कर रहे थे। उनके इस ओवर की दूसरी गेंद ओवरपिच थी जिस पर विलियमसन ने बिल्कुल सीधा शॉट मारा और गेंद गोली की रफ्तार से अंपायर के पास से निकली।