दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल धोनी के व्यवहार से हैरान हुए, ऐसा कहकर सुनाई खरी- खरी
27 अप्रैल। जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने आईपीएल में अश्विन के द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने को लेकर अपनी बात कही है और साथ ही धोनी के द्वारा लाइव मैच में मैदान पर जाकर अंपायर से बात करने
वहीं धोनी के द्वारा मैदान के अंदर जाकर अंपायर से बात करने को लेकर अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि धोनी ने जो किया वो सरप्राइज रहा।
धोनी ऐसे क्रिकेट के तौर पर जाने जाते हैं जो क्रिकेट को मैदान पर साफ सुथरे तरीके से खेलते हैं। ऐसे में धोनी के द्वारा ऐसा करना मेरे नजर में बिल्कुल ही गलत रहा।
Trending
मुझे पता है कि इस गेम में पैसे बहुत लगे होते हैं और हर किसी पर दबाव बना रहता है लेकिन इस तरह से मर्यादा को तोड़कर मैदान पर घूसजाना नियम के खिलाफ है।
जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब धोनी मैदान पर आए तो अंपायर को उनसे बात नहीं करनी चाहिए थी और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहना चाहिए था। यह अहम है कि ऐसे सिचुएशन पर अंपायर को खिलाड़ी के साथ उलझना नहीं चाहिए।
इसके साथ - साथ अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि अंपायर ने जो फैसला लिया उसपर किसी दबाव के बिना कायम रहना चाहिए। साइमन टॉफेल ने कहा कि ऐसा फैसले में बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर को अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए और अपने ओरिजिनिल फैसले को ही अहमियत देनी चाहिए।
इसके साथ - साथ साइमन टॉफेल ने कहा कि दूसरे लोगों को समझ लेना चाहिए कि फील्ड अंपायर जो भी करते हैं वो उसमें बेस्ट हैं। साइमन टॉफेल ने कहा कि अंपायर परफेक्ट नहीं हो सकते लेकिन अति उत्कृष्ट जरूर हो सकते हैं। हमें थोड़ा और अंपायर की सराहना करनी चाहिए क्योंकि वो जो कर रहे हैं वो उसमें बेस्ट हैं।
Simon Taufel, on the Ashwin run-out of Buttler and MSD walking out to argue with the umps. Loved it.
— Suneer (@suneerchowdhary) April 27, 2019
Especially this point on the run-out premeditation. "So what..."https://t.co/fTeB76ERsf#IPL #IPL2019 #Ashwin pic.twitter.com/87AQKVTzvp