दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल धोनी के व्यवहार से हैरान हुए, ऐसा कहकर सुनाई खरी- खरी Images (Twitter)
27 अप्रैल। जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने आईपीएल में अश्विन के द्वारा बटलर को मांकड़ रन आउट करने को लेकर अपनी बात कही है और साथ ही धोनी के द्वारा लाइव मैच में मैदान पर जाकर अंपायर से बात करने पर भी इस दिग्गज अंपायर ने अपनी राय हर किसी के सामने रखी है।
अश्विन के द्वारा मांकड़ रन आउट करने पर अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वो क्रिकेट के नियम के अनुसार किया। क्रिकेट के नियम में ऐसा कहीं नहीं लिखा गया है कि मांकड़ करने से पहले आपको बल्लेबाजों को वार्निंग देनी होगी।
क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैन्स ने इस बारे में काफी बात की लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि क्या जब बल्लेबाज एल्बीडब्लू, रन आउट होता है तो क्या उससे पहले उस बल्लेबाज को वार्निंग दी जाती है।