Umran Malik 163.7kmph: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उमरान मलिक ने अभ्यास सत्र के दौरान 163.7 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी है। जिस हिसाब से उमरान मलिक लगातार 150kmph से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लग रहा है कि वो जल्द ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
शोएब अख्तर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। दावा किया जा रहा है कि उमरान मलिक ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने 163.7 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी है। इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है इस बात पुष्टि Cricketnmore नहीं करता है। लेकिन, जिस हिसाब से उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में गेंदबाजी की थी उसको देखकर लगता है कि शोएब अख्तर का रिकॉर्ड ज्यादा वक्त तक सेफ नहीं रह सकता।
