india vs srilanka: टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से कम समय में ही नाम बना लिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उमरान मलिक ने 156kph की रफ्तार से गेंद फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उमरान मलिक भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में ही उमरान मलिक ने 155kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
उमरान मलिक ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान दिल खोलकर बातचीच की है। उमरान मलिक ने कहा, 'जब मैं टेनिस बॉल से गेंदबाजी करता था तब भी इतनी ही तेज गेंद फेंकता था। मेरे साथ कोई भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार ही नहीं होता था यहां तक की मेरा ओवर ही बंद करवा देते थे जब मैं खेलने जाता था।'
उमरान मलिक ने आगे कहा, 'जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा तब तक मेहनत करता रहूंगा। वैसे भी आप जितना भी ठीक कर लो कुछ ना कुछ गलत होता ही रहता है। मैं सोचता हूं कि टीम के लिए बेस्ट से बेस्ट करूं और टीम इंडिया को मैच जितवाऊं मेरा बस यही लक्ष्य रहता है।'
Historic ball in Indian cricket - 155 kmph by Umran Malik. pic.twitter.com/CRk0KBtC94
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2023