रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को मिला बड़ा मौका, T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मिला ये रोल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। टूर्नामेंट में अपने दूसरे ही मैच में उमरान ने 153 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो आईपीएल 2021 के...
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। टूर्नामेंट में अपने दूसरे ही मैच में उमरान ने 153 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो आईपीएल 2021 के अभी तक सबसे तेज गेंद है।
हैदराबाद के आईपीएल 2021 से बाहर होने के बाद अब उमरान यूएई में ही रूकेंगे और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ ही रहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार (10 अक्टूबर) को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
Trending
Don't pack your bags yet Umran, the #MenInBlue have asked for you!
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 10, 2021
Our pacer will be a part of the #TeamIndia contingent for the ICC T20 World Cup 2021 as a net bowler. #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/9Iq12lDMAc
आईपीएल में डेब्यू करने से पहले उमरान ने जम्मू और कश्मीर के लिए सिर्फ एक लिस्ट ए और एक टी-20 मैच ही खेला था। इस सीजन वह शुरू में नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े थे। लेकिन कोविड-19 के करण बाहर हुए टी.नटराज की जगह उन्हें प्रमुख टीम में शामिल किया गया। उन्होंने पहले ही मैच में प्रभावित किया और कई बार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली।
बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद विराट कोहील ने भी उमरान की तारीफ की थी। कोहली ने उमरान के लिए कहा था, “ 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा। उसपर (उमरान) पर ध्यान रखा जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत उनसे बेस्ट प्राप्त कर सके।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
उमरान की रफ्तार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों में अहम भूमिका निभा सकती है। भारत टूर्नामेंट में जिस ग्रुप में है जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल है, जिनके पास कई तेज रफ्तार वाले गेंदबाज हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।