Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, हैरान करते हुए इस नए खिलाड़ी को मिला मौका

दुबई, 3 अप्रैल | न्यूजीलैंड ने अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए बुधवार को केन विलियम्सन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को शामिल किया गया

Advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,  हैरान करते हुए इस नए खिलाड़ी को मिला मौका Images
वर्ल्ड कप 2019 के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, हैरान करते हुए इस नए खिलाड़ी को मिला मौका Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 03, 2019 • 04:28 PM

दुबई, 3 अप्रैल | न्यूजीलैंड ने अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए बुधवार को केन विलियम्सन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 03, 2019 • 04:28 PM

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को शामिल किया गया है, जिन्होंने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ब्लंडेल को चोटिल टिम सेफर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है।

विलियम्सन की अगुवाई वाली इस टीम में ब्लंडेल को अनुभवी विकेटकीपर टॉम लॉथम के रिजर्व के रूप में चुना गया है।

ब्लंडेल ने घरेलू क्रिकेट के वनडे प्रारूप में 40 मैचों में अब तक 23.81 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। 

डग ब्रेसवैल को टीम से बाहर रखा गया है।

न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत एक जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में होने वाले म़ुकाबले से करेगी। 

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), टॉम लाथम (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, जिमी नीशम। 

Trending

Advertisement

Advertisement