Advertisement

'मैं दुनिया की सबसे तेज़ गेंद फेंकना चाहता हूं', क्या पूरा हो पाएगा लखनऊ के लड़के का सपना?

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज नमन तिवारी बुमराह को अपनी प्रेरणा मानते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है।

Advertisement
'मैं दुनिया की सबसे तेज़ गेंद फेंकना चाहता हूं', क्या पूरा हो पाएगा लखनऊ के लड़के का सपना?
'मैं दुनिया की सबसे तेज़ गेंद फेंकना चाहता हूं', क्या पूरा हो पाएगा लखनऊ के लड़के का सपना? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 10, 2024 • 01:23 PM

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और इस कामयाबी में तेज गेंदबाज नमन तिवारी की भी अहम भूमिका रही है। तिवारी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 विकेट ले लिए हैं और वो अपने इस फॉर्म को फाइनल में भी जारी रखना चाहेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 10, 2024 • 01:23 PM

लखनऊ के रहने वाले नमन जसप्रीत बुमराह के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने बुमराह को उनकी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है। इसके साथ ही नमन ने ये भी कहा है कि वो आगे चलकर दुनिया की सबसे तेज़ गेंद डालना चाहते हैं। पीटीआई से बात करते हुए नमन ने कहा, “(जसप्रीत) बुमराह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मैं उनके बॉलिंग वीडियो खूब देखता हूं। मैं उनसे एनसीए में कई बार मिला हूं और एक गेंदबाज की मानसिकता और कौशल के बारे में उनसे काफी बात की है।''

Trending

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ''हम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सेमीफाइनल में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं बहुत खुश हूं कि हम इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि फाइनल में भी हम इसे बरकरार रखेंगे। मैं अलग-अलग गेंदबाजों से अलग-अलग चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। जैसे कि शोएब अख्तर की गति, डेल स्टेन की सटीकता और मिचेल स्टार्क की आक्रामकता। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में मुझे ये चीजें पसंद हैं और मैं इनसे बहुत सी चीजें सीखता हूं। मैं दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकना चाहता हूं और भारत को सीनियर वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका निभाना चाहता हूं।"

Also Read: Live Score

नमन तिवारी की सबसे तेज़ गेंद फेंकने की इच्छा पूरी हो पाएगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन इस समय उनकी टीम का फोकस अंडर-19 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप जीतना है क्योंकि वो इस कामयाबी से सिर्फ एक कदम दूर हैं। भारत ने मंगलवार को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement